
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनकटा रेलवे स्टेशन के बजार स्थित मां दुर्गा मंदिर के समीप रक्खे दुर्गा प्रतिमा,रेलवे स्टेशन के सामने रक्खे दुर्गा प्रतिमा, बीच बजार चौरसिया पान भंडार के समीप की प्रतिमा को गत वर्षो की भांति ही इस वर्ष भी मूर्ति विसर्जन को लेकर भैसही ग्राम सभा के मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते में रंग गुलाल खेलते जाते हुए रास्ते पर स्थित एक मस्जिद के दीवार पर रंग पड़ने एवं समुदाय विशेष की आपत्ति के बाद मूर्ति विसर्जन में शामिल रहे कुछ युवक के स्थानीय पुलिस द्वारा चालान होने से पुजा कमेटी द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद से ही ग्राम सभा इंगुरी सराय के लाल टोला में आज मूर्ति विसर्जन के रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद के आगे से होते हुए जाने वाले मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को पूर्व की भांति ही इस वर्ष भी सकुशल संपन्न कराने हेतु निरंतर पुजा कमेटी एवं शांति कमेटी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जन प्रिय पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के द्वारा रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद के सामने से होते हुए सकुशल प्रतिमा विसर्जन को श्री राम जानकी मंदिर इंगुरी सराय स्थित पोखरा तक जा कर इंगुरी में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु समन्वय स्थापित किया गया है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के द्वारा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के साथ पुजा स्थल एवं कमेटी के लोगों से भी देर शाम तक संपर्क स्थापित किया गया जो कि बनकटा बजार में पुजा कमेटियों से संपर्क समन्वय स्थापित कर देर शाम को निकलते दिखे ।
जबकि वहीं देर रात तक बनकटा थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह हल्का दरोगा, आलोक रंजन सिंह हल्का दरोगा, सज्जन कुमार जयसवाल कांस्टेबल, सहित अन्य तमाम महिला पुरुष कांस्टेबल एवं होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहे।