July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुआएं

कहते हैं कि दुवाओं में
बहुत ताक़त होती है,
दवा काम नहीं करती
तो दुआ काम आती है।

अक्सर दवा का काम,
दुआ ही करती है,
दुवायें हों अगर साथ तो
दिल खुश कर जाती हैं।

खुलते हैं जीवन में रास्ते
कामयाबी के भी,
मेहनत रँग लाती है,
हों संग दुआयें दूसरों की।

आदित्य दुवायें तो ईश्वर भी
अक्सर क़ुबूल कर लेता है,
और ज़िंदगी निखर जाती है,
दुआ में बहुत ताकत होती है।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, ‘आदित्य’