
कहते हैं कि दुवाओं में
बहुत ताक़त होती है,
दवा काम नहीं करती
तो दुआ काम आती है।
अक्सर दवा का काम,
दुआ ही करती है,
दुवायें हों अगर साथ तो
दिल खुश कर जाती हैं।
खुलते हैं जीवन में रास्ते
कामयाबी के भी,
मेहनत रँग लाती है,
हों संग दुआयें दूसरों की।
आदित्य दुवायें तो ईश्वर भी
अक्सर क़ुबूल कर लेता है,
और ज़िंदगी निखर जाती है,
दुआ में बहुत ताकत होती है।
कर्नल आदि शंकर मिश्र, ‘आदित्य’
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत