Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेदिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, स्मॉग से घुटती सांसें; AQI गंभीर स्तर...

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, स्मॉग से घुटती सांसें; AQI गंभीर स्तर पर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बेहद धीमी हवा की रफ्तार और प्रतिकूल मौसम के कारण राजधानी और आसपास के इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। हालात इतने खराब हैं कि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और गले में खराश जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।

ये भी पढ़ें –सिडनी के बॉन्डी बीच शूटिंग में पाकिस्तान कनेक्शन, लाहौर का रहने वाला था शूटर नवीद अकरम

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। सरदार पटेल मार्ग पर AQI 483, पंडित पंत मार्ग पर 417, बाराखंबा रोड पर 474, अक्षरधाम क्षेत्र में 493 और बारापुला फ्लाईओवर पर 433 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी की सुबह घने स्मॉग और धुंध के साथ शुरू हुई, जबकि रात के समय भी विजिबिलिटी बेहद कम रही।

ये भी पढ़ें –भारत की धमाकेदार जीत, गेंदबाजों के कहर के बाद अभिषेक शर्मा की आंधी से दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से हारा

एनसीआर प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क, प्रमुख सड़कों और मेट्रो स्टेशनों के आसपास दृश्यता काफी कम दर्ज की गई। यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-फरीदाबाद मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। रविवार को दिल्ली का औसत AQI 461 रहा, जबकि नोएडा में 466, गाजियाबाद में 459, ग्रेटर नोएडा में 435 और गुरुग्राम में 291 दर्ज किया गया। फरीदाबाद की हवा तुलनात्मक रूप से बेहतर रही, जहां AQI 218 रहा।

ये भी पढ़ें –कोविड वैक्सीन पर लग सकती है ब्लैक बॉक्स वॉर्निंग? जानें कितनी गंभीर होती है FDA की यह चेतावनी

कोहरे और कम विजिबिलिटी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से कम होने और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदूषण के कण वातावरण में फंसे हुए हैं। सीपीसीबी का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण के हालात बेहद खराब बने रह सकते हैं और फिलहाल राहत की उम्मीद कम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments