
अवैध अंग्रेजी शराब की 315 पेटियों की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुखविर की सूचना पर रविवार की रात्रि साढ़े बारह बजे पुलिस ने कपरवार तिराहे पर गाड़ियों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। सन्देह होने पर बड़हलगंज से आ रही खाद लदी एक ट्रक को पुलिस ने रोका किंतु चालक ने गाड़ी को तेजी से भगा कर बरहज थाना क्षेत्र के रामजनकी मार्ग रगरगंज तिराहे की तरफ से भाग रहा था लेकिन पुलिस ट्रक का पीछा करते हुए रगरगंज तिराहे कि चारो ओर से घेराबंदी कर दी और गाड़ी सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान तलाशी के बाद पुलिस ने ट्रक में जैविक खाद के बीच में छिपा कर रखे गए अंग्रेजी शराब की 318 पेटिया, बरामद कर लिया।साथ ही पुलिस ने चालक के पास से एक अदद 315 बोर का जिंदा तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रक को सीज कर दिया। और ट्रक चालक जग्गा सिंह पुत्र स्व हाकम सिंह निवासी ग्राम रावतसर थाना रावतसर, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान और गाड़ी मालिक सकलैन पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सिनार खेड़ा बिलासपुर जिला रामपुर के विरुद्ध, आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।जग्गा सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, एस एस आई गोपाल राजभर , एस आई महेंद्र मोहन मिश्र, हेड का.मनसौक कनौजिया,दीपक यादव,अमीर जीत यादव,अविनाश गुप्त, जय सिंह,आदि शामिल रहे।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख