शादी की नीयत से घर से भगा ले जाने के मामले में हुआ था मुदकमा दर्ज
मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के बैकुंठछापर गांव से शादी की नीयत से घर से भगा ले जाने के मामले में स्थानीय थाना में मुकदमा 10 सितंबर को दर्ज हुआ था, जिसका कांड संख्या 322/24 है। इस मामले मे आईओ एएसआई चुनचुन दास ने जांच शुरू कर दिया हैं। वादी के द्वारा सूचना मिली कि युवती अपनी बहन के यहां पुणे में है,जहा पुलिस ने 20 सितंबर को पुणे के लिए रवाना हो गयी। पुलिस ने पूना के हड़पसर थाना के अंतर्गत कालेपतन से युवती को बरामद कर 25 सितंबर की रात स्थानीय थाना पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में बयान के लिए गुरुवार को साथ लेकर गयी। बताया जाता है की बैकुंठछापर गांव की युवती को भगाने का आरोप नौतन के नितेश कुमार पर लगा था, जिसके बाद उसका काफी खोजबीन के बाद पीड़ित परिवार ने नीतीश कुमार पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि युवती फरार होकर अपनी बहन के घर पुणे में रह रही थी, पुलिस ने उसे सही सलामत युवती को थाने लाने के बाद कोर्ट में पेश किया है।
More Stories
पुणे विद्या भवन स्कूल में ग्रंथ महोत्सव 2024 का आयोजन
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
चालीसगाव में युवक से लाखो की ऑनलाइन ठगी