पुलिस ने एक स्कार्पियो और चार बाइक और दो मोबाइल को किया जब्त
मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा पैक्स चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सघन जांच करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है।जिसके बाद पुलिस को शराब के मामले में अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है।गुरुवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने एक स्कार्पियो और चार बाइक पर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब को पकड़ा है।जंहा चालक और शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने यह करवाई धरनी छापर चेकपोस्ट और मैदनिया झरही पुल के समीप से किया है। पुलिस ने स्कार्पियो से 949 लीटर ऑफिसर च्वाइस एवं चार बाइक से 576 लीटर बंटी बबली शराब बरामद किया। बरामद शराब की बाजार वैक्यु 10 लाख रुपये आंकी गयी है। वही पुलिस ने स्कार्पियो और चारो बाइक को जप्त कर नम्बर प्लेट की जांच करने में जुटा हुआ है। पुलिस को शराब तस्कर का दो मोबाइल हाथ लगा है,जिसकी जांच की जा रही है।इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की विशेष छापेमारी के दौरान यह करवाई किया गया है।पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक स्कार्पियो और चार बाइक तथा दो स्मार्ट फोन बरामद किया है। पुलिस शराब माफियाओं को पहचान करने के लिए मोबाइल और गाड़ी नम्बर की जांच करने में जुटी हुई है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
आधा दर्जन छात्रों को गुजरात मे अडानी कंपनी में मिला रोजगार
बीडीओ के देखरेख में चुनाव समाग्री का हुआ वितरण