July 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संदिग्ध परिस्थितियों में फन्दे से लटकता मिला महिला का शव जाँच में जुटी पुलिस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के चंदेला कला गांव के मजरा तेलिनपुरवा गांव निवासी सोनी पत्नी मिथलेश कुमार लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि महिला ने मंगलवार को घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। काफी देर बाद जब परिजनों ने दरवाजा नहीं खुला देखा तो शक हुआ और उन्होंने जबरन दरवाजा खोला, तो महिला को फंदे पर लटका पाया। लड़की के पिता ने घटना की सूचना नानपारा पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल नानपारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सकेगी।