Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगांजा के साथ चार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

गांजा के साथ चार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के तमकुही तहसील क्षेत्र के पटहेरवा थाना क्षेत्र में स्थित रास्ट्रीय राजमार्ग पर पटहेरिया चौराहे पर पुलिस ने रविवार की देर रात बारह बजे के करीब सोमवार तमकुही की तरफ से आ रही लग्जरी कार से डेढ़ किलो गांजा के साथ चार लोगों को पकड़ा है।सभी के खिलाफ एन डी पी एस के तहत केस दर्ज कर सोमवार को चारों को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अखिलेश सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी अभियान के तहत रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर हाइवे सड़क पर पटहेरिया चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार आती दिखी जिसपर चार लोग सवार थे।कार की जांच में उसमे पैकेटों में भरी एक किलो 575 ग्राम गांजा पाया गया।सभी आरोपियों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्त खुशरवे पुत्र जमालुद्दीन ,सौफियान पुत्र रेगयी, सादिक पुत्र दोष मोहमद निवासी गण सौफ़िगढ़ थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व जुनेद अहमद पुत्र रसीद अहमद गांव पिठापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
राजेश पाण्डेय/अशोक राय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments