अभिकर्ता ही हैं संगठन की ताकतःआनंद श्रीवास्तव
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) स्थली कुशीनगर स्थित बिरला मन्दिर परिसर में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ, कुशीनगर द्वारा जनपद स्तरीय अभिकर्ता सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि, पदाधिकारियो व अभिकर्ताओं का माल्यार्पण किया गया और अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में हमारे डाक घर मे करीब 5 लाख काम करने वाले अभिकर्ता बन्धु हैं। हमने सरकार के कोष बढ़ाने का कार्य किया और जब कोष बढ़ गया तो संकट खड़ा हो गया और कमीशन लगातार घटता गया। आप संगठन से जुड़े, संगठित हो व संकट के समाधान के लिए संघर्ष को खड़े रहें।
यह संगठित प्रयास से ही होगा। 300 से ऊपर सांसद से अपनी पीड़ा बतायी है। पार्लियामेंट में भी हमारी आवाज उठा है। आह्वान है कि जब भी बुलावा आये आगे आने को तैयार रहे। अभिकर्ता ही हैं संगठन की ताकत। राष्ट्रीय महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि सांगठित मजबूती जब तक नहीं होगी हमारी बातें कोई नहीं सुनेगा। संगठन के ताकत के बल पर बहुत सी समस्याओं का निजात हो सकता है। बिखरने के बजाय अपनी कमी को दूर कर सबपर भरोसा करके एकता को मजबूत करना होगा। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णनंद गुप्ता ने संगठन का लेख जोखा प्रस्तुत किया। वाराणसी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि अपने हित को लेकर सजग रहें और अपना कार्य स्वयं करें व एकजूटता रखें। बिहार प्रदेश अध्यक्ष ओम नारायण ने कहा कि अपने आस्तित्व को बचाने लिए संघर्ष करना होगा।
जिलाध्यक्ष हरिराम गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो अधिवक्ता हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। अध्यक्षता जिला संरक्षक प्रेम शंकर सिंह व संचालन अजय कुमार व लल्लन कुमार गोंड़ ने किया । इस अवसर पर अभय दुबे, शिशु रंजन, विनय कुमार दुबे, शिला देवी, मंनोज चौरसिया, रामनाथ श्रीवास्तव, हरिनारायण सिंह, नंदलाल जायसवाल, प्रदेश मंत्री राकेश कुमार पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री नरसिंह पप्पू, घनश्याम पाण्डेय, जिलामहामंत्री राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, जिलाकोषाध्यक्ष पवन, सुनयना देवी, संजय मालवीय, मंनोज भारती, वेद प्रकाश जायसवाल आदि सहित विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी व अभिकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम