Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबलियापुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 5 चोरी की मोटरसाइकिल...

पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l
जनपद देवरिया में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना श्रीरामपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, पांच मास्टर चाभियां तथा दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष श्रीरामपुर डॉ. महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 7 जनवरी 2026 को सिकटिया अंग्रेजी शराब भट्टी के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रकाश कुमार रंजन पुत्र राकेश रंजन निवासी मोती छापर, थाना मैरवा, जनपद सिवान (बिहार) के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार बरामद मोटरसाइकिलें बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई थीं, जिनके संबंध में पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस सफल अनावरण से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी चोट मानी जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयराम यादव, विपिन यादव, राघवेन्द्र सिंह सहित कुल नौ पुलिसकर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments