Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedपीएम मोदी ने कोलकाता को दी मेट्रो परियोजनाओं की सौगात, कहा –...

पीएम मोदी ने कोलकाता को दी मेट्रो परियोजनाओं की सौगात, कहा – “TMC जाएगी, भाजपा आएगी”

कोलकाता(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह–एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो की सवारी भी की और मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा,
“आज एक बार फिर मुझे पश्चिम बंगाल में विकास को गति देने का अवसर मिला है। कोलकाता के सार्वजनिक परिवहन में नई प्रगति हुई है, जिसके लिए मैं कोलकाता की जनता को बधाई देता हूं।”

दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच विकास का उत्सव

पीएम मोदी ने इसके बाद कोलकाता में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच विकास की सौगात का जुड़ना “खुशी को दोगुना” करने वाला है।
मोदी ने कहा,
“पश्चिम बंगाल देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। जब तक बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी। भाजपा की श्रद्धा है – जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा।”

भाजपा सरकार बनने की अपील

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने असम और त्रिपुरा का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ तेजी से लोगों तक पहुँचा है। उन्होंने कहा कि हर घर जल, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सुविधाओं से वहां के लोगों का जीवन बदल रहा है।

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी जनता तक केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने के लिए भाजपा सरकार जरूरी है।
“ये अब तय है – TMC जाएगी, भाजपा आएगी।” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments