
मार्ग निर्माण के लिए कार्यकर्ता करेंगे भूख हड़ताल
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय धरने के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय को सलेमपुर उप जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया गया धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किये गये बजट को बेरोजगारी व महंगाई बढ़ाने वाला बताया है। इस बजट से गरीबी भुखमरी और बेरोजगारी बढेगी। यह बजट देश की मेहनतकश जनता के हितों के अनुकूल नहीं है। बजट में खाद्य सबिसिडी में 7082 करोड़ व उर्वरक सबिसडी में 24894 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। शिक्षा बजट में भी 07 फीसदी की कटौती की गई है। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि बजट में मनरेगा की मद में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इलाज, और ग्रामीण विकास तथा दलित आदिवासी कल्याण के बजट भी कतई बढ़ोतरी नहीं की गई है । ग्रामीण भारत में बेरोजगारी के संकट से निपटने के लिए बजट धनराशि अपर्याप्त है। बेरोजगारी दूर करने के सवाल को नाटकीय रूप दिया गया है। जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए बजट में कोई उपाय नहीं किया गया है। बजट में नौजवानों का कौशल बढ़ाने की बात तो की गई है लेकिन रोजगार कहाँ और कैसे देंगे कोई सटीक जानकारी नहीं है। कुल मिलाकर बजट से गरीब और गरीब होंगें क्योंकि अप्रत्यक्ष करों से मंहगाई और बढेगी। इस प्रकार आम मेहनतकश जनता का शोषण और तेज हो जायेगा। खेत मजदूर यूनियन की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई आपसे आग्रह करती है कि पसहानुभूति पूर्वक बिचार करने हेतु भारत सरकार को निर्देश देने का कष्ट करें। बजट में मनरेगा की धनराशि बढ़ाकर दो लाख करोड़ रुपये की जाय। मजदूरी की दर बढा कर 600 रुपये घोषित की जाय। बकाया मजदूरी का भुगतान तुरंत कराया जाय।
खाद्य सुरक्षा, कृषि उर्वरक सबिसडी , शिक्षा आदि के बजट में की गई कटौती वापस ली जाय। ग्रामीण विकास, दलित व आदिवासी कल्याण आदि बजट में गुणात्मक वृद्धि की जाय।
सरकारी नौकरियों में रिक्त पड़े पद भरे जांय तथा नये पदों का भी श्रजन किया जाय। उत्तर प्रदेश में दलितों व महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर होने वाले अपराध सख्ती से रोके जांय। रामपुर मगहरा मार्ग जिसका टेंडर 2020 में हो चुका है लेकिन लेकिन आज तक इस रोड का निर्माण नहीं हो पाया इस रोड के ऊपर सैकड़ो गांव पड़ते हैं जिससे यातायात बाधित होता है और खराब सड़क की वजह से लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं अगर जल्द ही इसका निर्माण नहीं हुआ तो 29 तारीख से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कार्यकर्ता रामपुर मोड़ पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे
बिजली विभाग द्वारा लगाए गए आधे अधूरे बिजली केबल डॉ चंदन गुप्ता वाली गली ,संत तुलसी मार्ग ,संस्कृत पाठशाला रोड के केबलिंग का कार्य संपूर्ण जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इस धरने में कामरेड बालेंद्र मौर्य, कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा,कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड संजय कुमार गोंड , राम छोटू चौहान ,कामरेड गंगा देवी ,कामरेड तारा देवी ,और दर्जनों साथी मौजूद रहे .
More Stories
मंत्री एके शर्मा का जिले में भव्य स्वागत
आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा पाकिस्तान का फूंका गया पुतला
बघौचघाट में आयोजित हुआ निरंकारी संत समागम