
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।जनपद देवरिया के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित सलेमपुर डॉक बंगला (सिंचाई विभाग) में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में देवतुल्य जनता जनार्दन अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ उपस्थित हुई।
जनसुनवाई में लोगों ने पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं, राजस्व व पुलिस संबंधित मामलों समेत विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया। जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधि ने धैर्यपूर्वक प्रत्येक शिकायत सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी स्थिति में जनता की समस्याओं की अनदेखी न हो और निर्धारित समयसीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है और सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं व सुविधाओं का लाभ समय पर मिले।
जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


 
                                    