June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गर्मी से परेशान लोग नदी में ढूंढ रहे हैं राहत

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान लोग राहत पाने के लिए नदी का रुख कर रहे हैं। दोपहर के समय नदी किनारे बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग नदी में घंटों नहाते हैं, तैरते हैं और गर्मी से राहत पाते हैं।
स्थानीय निवासी सोनू, राजू, सत्यप्रकाश, जगदम्बा, निसार, संतोष, विनय, अनूप और तौकीर बताते हैं कि क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जीवन मुश्किल कर दिया है। ऐसे में नदी ही उन्हें थोड़ी राहत देती है। लोग यहां परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताते हैं और प्राकृतिक माहौल का आनंद लेते हैं।
हालांकि, नदी में नहाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि नदी किनारे उचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
इस तपती गर्मी में कुआनो नदी ग्रामीणों के लिए किसी प्राकृतिक स्विमिंग पूल से कम नहीं है। यह न सिर्फ राहत देती है, बल्कि लोगों को एकजुट होकर समय बिताने का मौका भी देती है।