तुलसीपुर-बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) विकासखण्ड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत पूरेछिटन के अमरहवा के पास पास खरझार नाले में पुल बना न होने से लगभग 25 गांवों के लोगों लकड़ी से बने पुल से अपने जान को जोखिम में डाल कर उतरना पड़ता है।आपको बताते चले कि लगभग तीस हजार लोग जिंदगी दांव पर लगाकर लकड़ी के पुल से आवागमन करते है इन सभी गांवों लोगों को ब्लॉक व जिला मुख्यालय तक पहुचने में कड़ी मेहनत करना पड़ता है ग्राम प्रधान राजू यादव ने बताया कि कच्चे पुल निर्माण लकड़ी और बांस की मदद से मैंने अपने निजी लोगों को आवागमन ने लिया बनाया गया है ताकि हमारे ग्राम सभा के लोगों खेत बाड़ी का कार्य खरझार नाले के उस पार पड़ता है हम लोगों कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या को अवगत करा चुके है लेकिन अबतक कोई इस समस्या को देखने तक नहीं आया है हमारे ग्राम सभा के लोग अपने जान को जोखिम में डाल कर इस पुल को पार करते है। वही मोती लाल यादव रमेश यादव शिव कुमार मिश्र ने बताया कि पुल न बनने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है।अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस गम्भीर समस्या के निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया इससे लोगों की परेशानी नहीं कम हो पा रही है। ग्रामीण ने सरकार से पुल निर्माण कराने की मांग की है।
More Stories
फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
पुलिस मुठभेड़ में लूट में वांछित एक शातिर गैंगेस्टर घायल
तेज रफ्तार वाहन का ठोकर लगने से बाइक सवार महिला की गिरकर हुई मौत