

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय को मेहदावल तहसील मुख्यालय होते हुए सुदूर नेपाल राष्ट्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित बालूशासन पुल के पहले सड़क पर होल हो जाने से हर दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शासन-प्रशासन के जिम्मेदार मुकदर्शक बन कागजों में सड़कों को गढ्ढामुक्त कर रहे हैं।
मंगलवार को एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे कि बालूशासन पुल के पहले बने गढ्ढे के शिकार बन गए। यही नहीं दिन भर में दो तीन लोग और भी गिर कर चोटिल हो गए।
आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग से समस्या के निराकरण के लिए कहा गया, परंतु गढ्ढा जस का इस पड़ा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम