October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्योहारों को लेकर पीस कमेटी बैठक सम्पन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति व श्री रामलीला समिति द्वारा वालेंटियर्स तैनात किए जाएंगे, जो वालेंटियर तैनात किए जाएंगे उनका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व फोटो थाना में जमा किया जाएगा। इसके बाद उन्हें विशेष कार्ड जारी किया जाएगा। बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों से सुझाव लिए गए ।

प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा कि सभी लोग त्योहार को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं। किसी भी प्रकार की असामाजिक कार्य बर्दाश्त नहीं की जाएगा।

इस दौरान अर्जुन, टाइगर डीजे,राकेश यादव,मोहन मिश्र,राहुल गौड़,एसवत यादव, अभिषेक विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।