November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट परिसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन संपन्न

शांति मार्च निकालकर विभाजन विभीषिका की त्रासदी में प्राणोत्सर्ग करने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट परिसर मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट भवन से शांति मार्च का आयोजन किया गया। मार्च कलेक्ट्रेट भवन से चलकर छत्रपति शाहूजी महाराज चौक पहुंचा, जहां से रैली में शामिल लोग मोमबत्ती लेकर वापस कलेक्ट्रेट परिसर में आकर विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा सहित सिविल सोसाइटी, पीआरडी व होमगार्ड के जवान और कलेक्ट्रेट कर्मियों द्वारा मोमबत्ती रखकर विभाजन की त्रासदी में प्राणोत्सर्ग करने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्र गान भी गाया गया।
विधायक सदर ने अपने संबोधन में कहा कि विभाजन भारत के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी थी। इसके कारण लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी जबकि करोड़ों लोग विस्थापित हुए। भारत सरकार द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने विभाजन की त्रासदी में प्राणोत्सर्ग करने वालों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि विभाजन की त्रासदी से हमे सबक लेने की आवश्यकता है। सांप्रदायिक तनाव कितना घातक हो सकता है, विभाजन उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसलिए हमे राष्ट्र की एकता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि विभाजन और उससे उत्पन्न त्रासदी ने लाखों जीवन को बर्बाद कर दिया। हम सबको विभाजन संकल्प लेना चाहिए कि कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे विभाजन जैसी त्रासदी फिर उत्पन्न हो। यही इस त्रासदी में प्राण गंवाने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मानव इतिहास में इतना बड़ा विस्थापन नहीं हुआ। हम सबको अपने कृत्यों से यह प्रयास करना चाहिए कि पुनः ऐसी त्रासदी की पुनरावृत्ति न होने पाए।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भी त्रासदी में जान गंवानों वालों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान अतिरिक्त उपजिलाधिकारी डॉ मदन मोहन वर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम, मनीष सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पीआरडी व होमगार्ड के जवान उपस्थित रहें।