September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंडलायुक्त ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, सीडीओ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बुधवार 14 अगस्त को प्रातः कमिश्नरी परिसर से मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय मीना संयुक्त रूप से कमिश्नरी कार्यालय से हर घर तिरंगा यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का नेतृत्व किए। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र प्रेम की भावना से जुड़ना चाहिए। यह समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का पर्व है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर वर्ग, हर श्रेणी के व्यक्ति का योगदान नितांत आवश्यक है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को हर संभव प्रयास करने हैं। उन्होंने प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने की अपील भी की। रैली में सिविल डिफेन्स स्कूली बच्चे विकास भवन के कर्मचारी भारत माता की जय जयकार के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा रैली में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीएम कृष्ण करुणेश, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय मीना, सत्य प्रकाश सिंह, बच्चा सिंह सहित सिविल डिफेंस स्कूली बच्चे व विकास भवन कर्मचारी रैली में शामिल रहे।