November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमारा आंगन- हमारे बच्चे, के तहत बीआरसी तमकुही में कार्यक्रम सम्पन्न

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)21 दिसम्बर..

निपुण भारत अभियान के तहत,पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने के लिए ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन- हमारे बच्चे,उत्सव का आयोजन मंगलवार को बीआरसी तमकुही में सम्पन्न हुआ।बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजय राय ने कहा कि शिक्षा की परिकल्पना ज्ञान एवं रोजगार प्राप्त करने के लिए की गयी है।शिक्षा के साथ ही संस्कार बहुत ही आवश्यक है।

हम प्री प्राईमरी से ही संस्कार युक्त शिक्षा पर बल दें तो निश्चित ही भविष्य बेहतर होगा।खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अंकिता सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी शिक्षा के नींव को मजबूत करने के लिए जनसमुदाय में जागरूकता प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सकता है। एआरपी विरेन्द्र कुशवाहा ने निपुण भारत एवं एआरपी धर्मात्मा तिवारी एवं जितेन्द्र नाथ तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।पूजा के निर्देशन में सेंदुरिया के बच्चों ने बाल नाटिका का प्रस्तुतिकरण की गयी।

कार्यक्रम को सीडीपीओ लीलावती देवी, अलका सिंह आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह एवं विनय कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी अमरनाथ यादव,प्राशिसं अध्यक्ष शंभू यादव,मंत्री देवेन्द्र ओझा,जूशिसं अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा,जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री अंजनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद,अटेवा अध्यक्ष अजय सिंह,पूर्व अध्यक्ष मिनहाज अहमद सिद्दिकी,पूर्व एबीआरसी राजेश प्रसाद,अजय शर्मा,राहुल सिंह,सुरेन्द्र कुशवाहा,सुजीत सिंह,रीतु सिंह,हेमलता गुप्ता,नाहिद अनवर खान,नीरज कुमार,अवधेश वर्मा,मोबिन अहमद,सज्जाद आलम,रजिमुल्लाह अंसारी,नंदकिशोर प्रसाद,हसमुद्दीन अंसारी,विभय यादव,अभिनव मौर्या,दीपक मद्धेशिया,रामाश्रय यादव,इफ्तखार अहमद,आदि उपस्थित रहे।

संवादाता राजापाकड़/कुशीनगर…