
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। लखनऊ स्थित उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अमित पाल सिंह के आदेशानुसार, अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर वन स्टॉप सेंटर, जिला चिकित्सालय में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव हरीश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों और परिवारों को कानूनी व सामाजिक सहायता प्रदान करना तथा बच्चों को इससे बचाव हेतु जागरूक करना है। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को वैश्विक समस्या बताते हुए इससे संयुक्त प्रयास से लड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही नालसा के एलएसएमएस पोर्टल और टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी, जिससे आमजन घर बैठे विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर पूजा सिंह अंजलि सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
छांगुर केस में खुलासा एसटीएफ जांच में 4 अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर
पेयरिंग के विरोध में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, सरकार से की निर्णय वापस लेने की मांग
सिकन्दरपुर-मनियर मार्ग पर जल शक्ति मिशन की लापरवाही बनी खतरा, गड्ढा हादसे को दे रहा न्यौता