
चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चंदौली पुलिस ने “ऑपरेशन नॉक नॉक” अभियान चलाया। इसके तहत जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने हत्या, लूट, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में आरोपी 57 हिस्ट्रीशीटरों के घर-घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन किया और उन्हें सख्त हिदायत दी कि, वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों।
पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि पुराने आपराधिक तत्वों की लगातार निगरानी हो और यदि कोई दोबारा अपराध में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा रातभर चलाए गए इस विशेष अभियान में हर थाने की सक्रिय भूमिका रही।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, पीडीडीयू नगर, चकिया, नौगढ़ द्वारा 01-01 हिस्ट्रीशीटर
थाना चंदौली – 03, सैयदराजा – 06, कंदवा – 03, अलीनगर – 03, मुगलसराय – 04
बबुरी – 03, सकलडीहा – 03, बलुआ – 04, धीना – 03, धानापुर – 03
चकिया – 04, इलिया – 02, शहाबगंज – 04, नौगढ़ – 04, चकरघट्टा – 04।
More Stories
ज्ञान का पर्व: गुरु पूर्णिमा
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप