
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा क्षेत्र 341 सलेमपुर (आ.जा.) में नियुक्त सुपरवाइजर एवं बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ऑनलाइन दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण 1 जुलाई 2025 को सलेमपुर स्थित जी.एम. एकेडमी में प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात कार्मिकों को तकनीकी और प्रायोगिक रूप से दक्ष बनाना था, जिससे वे आगामी चुनाव कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से संपन्न कर सकें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सलेमपुर एवं खंड विकास अधिकारी लार की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रशिक्षण सत्र में नायब तहसीलदार गोपाल जी समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया, जिसमें बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्वाचन संबंधी नवीनतम तकनीकी पहलुओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
More Stories
सड़क हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल,रेफर
पंचायत चुनाव की आहट! गांव-गांव प्रधानी की हलचल हुई तेज
छांगुर केस में खुलासा एसटीएफ जांच में 4 अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर