

- पाँच सत्रों में कार्यपद्धति, विचार और व्यवहार विकास पर हुई गहन चर्चा
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवरिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग बुधवार को सलेमपुर स्थित श्री रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग कुल पाँच सत्रों में विभाजित था, जिसमें कार्यकर्ताओं के बौद्धिक, व्यवहारिक एवं संगठनात्मक विकास पर केंद्रित विविध विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया, जिसमें मुख्य रूप से गोरक्ष प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. निगम मौर्य, जिला प्रमुख डॉ. अजय मिश्रा तथा जिला संयोजक नीरज तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में “प्रस्ताविकी एवं सैद्धांतिक भूमिका” पर चर्चा हुई। इस दौरान डॉ. अजय मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु समय-समय पर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।
सैद्धांतिक पक्ष रखते हुए डॉ. निगम मौर्य ने कहा कि अभाविप ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र के साथ छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में रूपांतरित करने का कार्य अपने स्थापना काल से ही करता आ रहा है।
द्वितीय सत्र में “कार्य पद्धति” विषय पर विभाग प्रमुख डॉ. विवेक मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता अनामिक भाव से कार्य करता है। प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता और प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए कार्य की योजना बनती है।
तृतीय सत्र में “संघ शताब्दी वर्ष एवं पंच परिवर्तन पर करणीय कार्य” विषय पर जिला प्रचारक सचिन ने सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया।
अंतिम सत्र में विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य प्रशांत मणि त्रिपाठी ने “कार्यकर्ता व्यवहार एवं विकास” विषय पर कहा कि एक कार्यकर्ता का आत्मविकास संगठन की मजबूती का आधार है। व्यवहार में अनुशासन, विनम्रता और निरंतरता आवश्यक गुण हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री सोनाली सोनकर एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सचिन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभाग संयोजक सविनय पांडे, हेमंत पाल, राहुल रौनियार, प्रज्वल तिवारी, सूरज गुप्ता, रिचा पांडे और साक्षी समेत अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग में सहभागिता करने वाले कार्यकर्ताओं ने इसे अत्यंत लाभप्रद व प्रेरणादायक बताया।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार