![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/01/1001157991-1.jpg)
समाधान का दिलाया भरोसा
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा )
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील फूलपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।इस अवसर पर कुल 89 मामले आये, जिसमे से 07 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 82 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 61, पुलिस के 17, विकास के 05, विद्युत के 03, नहर के 01, पंचायती राज के 01 एवं मनरेगा के 01 शामिल हैं।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों में कम्बल का भी वितरण किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीएफओ जीडी मिश्र, उप जिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण, सीओ फूलपुपर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
वृहद कार्यशाला का किया गया आयोजन
क्रिकेट टीम का चयन 26 जनवरी को
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण