June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ओम प्रोफेसर तो डॉक्टर बनाना चाहती है अनम खुर्शीद

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अगर इरादे दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी लक्ष्य सफलता पूर्वक हासिल किया जा सकता है।जिसे चरितार्थ कर दिखाया है।विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत कोइलसवां खुर्द गांव के होनहार छात्र ओम ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों का मान बढ़ाया है।मंगलवार को ज़ारी हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे सेंट जोसेफ स्कूल फाजिलनगर के 10वीं मे 93.8 फीसदी अंक पाकर ओम कुशवाहा पुत्र डा.अशोक कुशवाहा माता पिता गुरुजनों समेत क्षेत्र का मान बढ़ाया है।ओम ने बताया कि आगे पीएचडी कर प्रोफेसर बनाना चाहते हैं।इस दौरान एमडीबी पब्लिक स्कूल कोईलसवा खुर्द परिसर मे विद्यालय के प्रबन्धक मुकेश कुशवाहा व प्रधानाचार्य हंसराज वर्मा द्वारा मेधावी ओम कुशवाहा और उनके पिता अशोक कुशवाहा को समस्त विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया।
वही मेंदीपट्टी निवासी इकरा मोटर्स के मालिक खुर्शीद आलम के होनहार बेटी एवं पूर्व ग्राम प्रधान डॉ कमरे आलम कि भतीजी अनम खुर्शीद ने सीबीएसई बोर्ड इंटर में 86 फीसदी अंक पाकर माता पिता समेत गांव का नाम रोशन किया है।मेधावी छात्रा अनम खुर्शीद ने बताया कि आगे मेडिकल की तैयारी कर डाक्टर बनना मेरा सपना है।अनम खुर्शीद एवं ओम कि सफलता पर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों मे काफी उत्साह है।इस दौरान प्रबंधक मुकेश कुशवाहा,डॉ कमरे आलम,शफीउल्लाह अंसारी लालबाबू यादव,दादा यूसुफ साहब,खुर्शीद आलम,राजू राय,सूर्यनाथ यादव,कमाल वारिस,सुनील राय,विपिन सिंह,अंगद गोंड,विनय पांडेय,दीपक सिंह,गुड्डू कुशवाहा,शुकदेव कुशवाहा समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि लोगों ने इनके के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयां दी।