Categories: कविता

पर्यवेक्षक मौन

शब्दों की मधुरता जीवन में रिश्तों
को मज़बूती से बाँध कर रखती है,
जैसे गीली मिट्टी पेड़ पौधों की जड़ों
को मज़बूती से पकड़ कर रखती है।

रिश्तों की मज़बूती हमारे जीवन में
मित्रों और परिवार के लिये संबल है,
संयम और धैर्य जीवन के अवलंबन,
और चरित्र निर्माण के लिये संबल हैं।

सहनशीलता मनुष्य की ताक़त का
बहुत बड़ा एवं अद्भुत गुण होता है,
वहीं बदला लेने का विचार मात्र ही,
मंज़िल की पहली कमजोरी होता है।

मंज़िल और लक्ष्य दोनो का ही
शाब्दिक अर्थ तो एक ही होता है,
पर साधना को मंज़िल की जगह
लिखें तो अधिक स्पष्ट होता है।

बिलकुल ही यथार्थ है यह जिज्ञासा,
शाब्दिक अर्थ दोनो शब्दों का एक है,
मंज़िल तो राहों की जगह लिखा है,
जिसका उपयोग लक्ष्य प्राप्ति का है।

जीवन में जब भी खराब दौर आते हैं,
सबके मन में यह विचार आते जाते हैं,
ईश्वर यह परेशानी देखता क्यों नहीं,
हमारे दुःख दर्द दूर करता क्यों नहीं।

पर याद रखिए, जब परीक्षा चलती है
तब मौजूद पर्यवेक्षक मौन ही रहते हैं,
आदित्य वैसे ही ईश्वर भी दुखों की
घड़ी में हमारी परीक्षा ही तो लेते हैं।

कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

rkpNavneet Mishra

Share
Published by
rkpNavneet Mishra

Recent Posts

जिंदा होकर भी कागजों में ‘मृत’ खड़क सिंह – न्याय के लिए वर्षों से लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…

10 minutes ago

भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक व बेटियों के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…

2 hours ago

चुनाव न लड़ने वाले पंजीकृत राजनीतिक दलों की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की सुनवाई

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…

2 hours ago

ज्ञान के बल पर चला यह संसार है, इस मिट्टी पर सबसे पहले शिक्षक का अधिकार है- हरिवंश डांगे

डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…

2 hours ago

ज्ञान से रोजगार तक : बीमा सखी कार्यशाला बनी छात्राओं की सफलता का पुल

बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…

2 hours ago

लगातार बारिश बढ़ते खतरे और हमारी जिम्मेदारी

"बारिश केवल राहत नहीं, जिम्मेदारी की भी परीक्षा है — बिजली से सावधानी, घर में…

2 hours ago