
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों संत कबीर इकाई, शहीद भगत सिंह इकाई, गुरु श्री गोरक्षनाथ इकाई तथा महात्मा गांधी इकाई गुरुवार को भौवापार ग्राम में रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद बाबा श्रीमंजुश्वर नाथ मंदिर के परिसर में श्रमदान किया गया और मंदिर को स्वच्छ बनाया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी संजय गिरि ने इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इससे पहले महाशिवरात्रि के बाद मंदिर की सफाई में 10 दिन लग जाते थे। लेकिन इस बार के कैंप में यह कार्य एक दिन में कर दिखाया गया। ग्राम सभा के प्रधान धनंजय सिंह ने भी इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज के विकास में बहुत बड़ा योगदान हो सकता है और यह विद्यार्थी सामाजिक परिवर्तन के ब्रांड एम्बेसडर सिद्ध हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीजेश कुमार यादव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रीप्रकाश ने किया तथा स्वागत और विषय प्रवर्तन का कार्य क्रमशः डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. प्रदीप राजोरिया ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ। शुक्रवार का कार्यक्रम जनजागरुकता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, लिंग भेदभाव तथा नारी सशक्तिकरण होना है।
More Stories
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया