
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ग्राम पंचायत सुरहूरपुर में ग्राम जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों की स्थिति का आकलन किया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी ली
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली और बताया कि इससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा
प्रभारी मंत्री ने हकीकतपुरा में निर्माणाधीन सद्भाव मंडप का निरीक्षण किया और संबंधित कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध