9 लडकिया गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली है
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार से लगभग 1 किलोमीटर पूरब राजमार्ग संख्या 34 पर स्थित गड़वा (शारदा नारायण पैरामेडिकल कालेज)मोड़ के पास शुक्रवार को दोपहर के लगभग बारह बजे आने जाने वाले राहगीरों से दान के नाम पर अवैध रूप से पैसा वसूली कर रही हैं नौ युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बी एन एस एस की धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया। उक्त घटना के बारे मे किसी ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद थाने के उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के साथ महिला कांस्टेबल प्रीति गुप्ता एवं अमिता पटेल मौके पर पहुंची। जहां उक्त युवतियां लोगों से वसूली करती दिखाई दीं।पुलिस ने उन्हें समझाया तो वे पुलिस का विरोध करने लगी। जिस पर पुलिस ने पूजा बारोत पुत्री लालचंद बारोत (20 वर्ष) अंजलि पुत्री पुरन (20 वर्ष) टीना पुत्री ज्योतिष बारो 22 वर्ष, खुशी बारोत पुत्री अजय बारोत 20 वर्ष,अनु बारोत पुत्री प्रतीक बारोत 21 वर्ष, कोमल पुत्री प्रेम कुमार बारोत 20 वर्ष, रेनू बारोत पुत्री किशोर बारोत 21 वर्ष, अंजलि पुत्री श्याम 19 वर्ष, एवं कोमल बारोत पुत्री पप्पू बारोत 19 वर्ष, निवासीगण चारमालिया, बटवा पुलिस स्टेशन, अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार कर लिया।उक्त युवतियों के गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण