December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवागत एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह ने कार्यभार संभाला

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) आईपीएस इंदु प्रभा सिंह ने पुलिस अधीक्षक यातायात का कार्यभार ग्रहण कर लिया है उन्होंने बताया है कि यातायात व्यवस्था में बेहतर सुधार और आमजनमानस को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बेहतर कार्य किया जाएगा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने का भी कार्य किया जायेगा। यातायात निर्बाध व सुगम बना रहे, इसके लिए नई व्यवस्थाओं को भी लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नागरिको की यातायात से संबंधित समस्याएं, शिकायतें व सुझाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा आमजनमानस से अपील है कि चालान की कार्यवाही से बचे यातायात नियमों का पालन करते हुए ही अपने वाहनों को चलाये।