Sunday, November 2, 2025
Homeमहाराष्ट्रनवाब मलिक ने किया भव्य रोड शो से चुनावी प्रचार का आग़ाज़

नवाब मलिक ने किया भव्य रोड शो से चुनावी प्रचार का आग़ाज़

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र में इसी महीने 20 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है, ऐसे में हर नेता अपने अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचने के लिए रोड शो और रैली शुरू कर दी है। शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा से एनसीपी अजित पवार गुट के उम्मीदवार नवाब मलिक ने भी रोड शो और रैली की शुरुआत की है। नवाब मलिक की माने तो वो चुनाव नही लड़ना चाहते थे लेकिन मानखुर्द शिवाजी नगर के लोग यहां चल रहे नशे के कारोबार से इतना परेशान हो गए है कि स्थानिक लोग घर पर आकर इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किये। नवाब मलिक के मुताबिक ने कहा हम कोई पार्टी या किसी आदमी के खिलाफ चुनाव नही लड़ रहे हैं बल्कि यहां चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने के बाद यहां की जनता को नशे से मुक्त कराएंगे साथ ही साथ गुंडागर्दी का खात्मा करेंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments