June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कल्चर ऑफ टूरिस्ट शिखर सम्मेलन 2025 में अतिथि का पद सुशोभित करेंगे हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। महानगर के मलाड वेस्ट के अस्पी ऑडिटोरियम में बॉलीवुड का प्रतिष्ठित कल्चर ऑफ टूरिस्ट शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में पर्यटन, संस्कृति और बॉलीवुड की प्रतिभाओं को लाइफस्टाइल आइकॉनिक अवार्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह शिखर सम्मेलन 24 मई को हो रहा है। शिखर सम्मेलन दादा साहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। समारोह का प्रस्तुतीकरण अविका बॉलीवुड कैफे दुबई द्वारा होगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी शिखर सम्मेलन में अतिथि पद को सुशोभित करेंगे। बी एन तिवारी दादा साहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सलाहकार और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के अध्यक्ष भी हैं।हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बी एन तिवारी बॉलीवुड के प्रख्यात ध्वनि निर्देशक हैं। उनके ध्वनि निर्देशन में निर्मित फिल्में और धारावाहिक बॉलीवुड की दुनिया में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। बी एन तिवारी को समारोह में आतिथ्य प्रदान करना गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि बी एन तिवारी को शिखर सम्मेलन में अतिथि बनाए जाने पर देश भर से उन्हें शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बी एन तिवारी को प्रेषित शुभकामना संदेश में कहा कि बॉलीवुड की दुनिया में उनका और उनकी टीम का योगदान हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। बी एन तिवारी एक व्यक्तित्व भर नहीं, वरन एक स्वचालित संस्थान है। प्रतिभाएं उनके पास आती हैं, उनसे सीखती हैं और फिल्मी दुनिया के साथ धर्म, राष्ट्र और समाज को अपने कर्मयुद्ध से योगदान देने में समर्पित हो जाती हैं। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने बी एन तिवारी की बधाई और शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए 27 हिंदुओं का बदला लेने के लिए बी एन तिवारी ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के अध्यक्ष की हैसियत से पाकिस्तानी नायक फवाद खान की फिल्म के भारत में प्रदर्शन और पाकिस्तानी नायकों, गायकों, संगीतकारों और तकनीशियनों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाने और पाकिस्तानियों के साथ काम करने वाले बॉलीवुड के सितारों के बहिष्कार का उद्घोष कर अपनी प्रखर देशभक्ति और प्रकार राष्ट्रवाद का परिचय दिया यह प्रतिबंध और बहिष्कार आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा। ऐसे देशभक्त व्यक्तित्व का हिन्दू महासभा से जुड़ना और अन्य को जुड़ने की प्रेरणा देना सभी के लिए सौभाग्य का विषय है।शिखर सम्मेलन में अतिथि पद पर बी एन तिवारी का चयन उनकी अद्वितीय प्रतिभा का सम्मान है।जारी बयान के अनुसार दादा साहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन भारत की ऐसी पहली गैरसरकारी संस्था है, जिसे सम्मान पत्र देने के लिए अधिकृत किया गया। यह संस्था ऐसे आयोजन हर वर्ष करती है। आगामी 24 मई आयोजित होने वाला यह समारोह संस्था का 24 वा आयोजन है। समारोह में फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियों के जुटने की संभावना है।