महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। डॉ राम मनोहर लोहिया पी जी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता पखवारा व स्थापना दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं सेवक स्वयं सेविकाओं द्वारा रैली निकाली गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय से खनुवां चौराहे तक रैली निकालकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और गंदगी को दूर भागने तथा कूड़े को कूड़ेदान में डालने एवम प्लास्टिक मुक्त के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 24 सितंबर को स्थापना दिवस मनाया गया तथा छात्र छात्राओं से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर देश सेवा में भागीदार बनने और समाज में सेवा भाव पैदा करने पर जोर दिया गया।
इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य डॉ मुस्तफा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार यादव, प्रवक्ता परवेज अहमद, प्रियंका पासवान, सुनील कुमार यादव, सुशील यादव, महेन्द्र कुमार, निर्मला शर्मा, प्रीति मोदनवाल, लिपिक राजेश यादव, राबिया खातून तथा तमाम स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहें।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
मंत्री संजय निषाद रोड दुर्घटना में हुए घायल
जनपद के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित
डीडीयू में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत@ 2047 पर डॉ. विस्मिता करायेंगी शोध