July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगे नाली बंद करने के आरोप

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगा सर्वजनी नाली को बंद करने का आरोप यह आरोप नगर पंचायत के रवि निवासी वार्ड न0 11 लोहिया नगर, नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा लगाया गया है । इस संदर्भ में इनके द्वारा आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी । इस शिकायत का निस्तारण करते हुए नगर पंचायत ने आई जी आर एस पोर्टल पर जवाब भी दे दिया जिसमे लिखा कि सेंट्रल बैंक से आगे सोहनाग़ रोड में नाली निर्माण कार्य जारी है । निर्माण पूर्ण होने के पश्चात बंद नाली को खोल दिया जाएगा लेकिन स्थलीय हकीकत ये है कि इस रोड में अभी नाली निर्माण कार्य बंद है। इस नाली के बंद होने से वार्ड में जल जमाव की स्थिति है । जल जमाव की स्थिति से वार्ड वाशियो को तमाम बीमारियों का खतरा सता रहा है ।