December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मछली मारने के आरोप में मजदूर की लाठियां से पिटाई,

बहराइच/ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत मछली मारने के आरोप में मजदूर की लाठियां से पीट कर किया लहु लुहान इसके संबंध में स्थानीय थाना पयागपुर में पिटाई करने वाले के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है!
मिली जानकारी के अनुसार कमलेश निवासी नानपारा जो करीब 4 वर्षों से दीपक व्रिक फीड पटिहाट चौराहा पर रहकर मजदूरी करता है सोमवार सुबह नहर से निकली माइनर में मछली मार रहा था इस बीच श्री भगवान मौर्य निवासी खंडरवा मुरावन पुरवा लाठी लेकर पहुंचे और कमलेश की जमकर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया बाहरी होने के कारण आसपास के लोगों ने मदद भी नहीं किया कमलेश की तरफ से भगवान मौर्य को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है!