March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिश्तेदारी में रह रहे युवक पर नाबालिक लड़की को भगाने का लगा आरोप

बनकटा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी बेटी के भगाए जाने का आरोप बगल के गांव में एक व्यक्ति के घर रह रहे संदिग्ध युवक पर लगाते हुए स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं महिला का कहना है कि मेरी नाबालिक पुत्री को गांव के बगल में संदिग्ध रूप से रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक ने मेरी लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर भागा ले गया है। उक्त महिला ने थाने में प्रार्थनापत्र दे कर गायब बेटी के साथ होने वाले अनहोनी से अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। वहीं इस संदर्भ में हल्का दरोगा राघवेंद्र सिंह ने दूरभाष पर बताया मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।