लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों के तहत महोबा, आगरा और बाँदा समेत विभिन्न ज़िलों को नए उप जिलाधिकारी (SDM) मिले हैं, वहीं सूचना विभाग में भी नई तैनातियाँ की गई हैं।

जारी आदेश के मुताबिक, PCS अनुराग प्रसाद, जो अब तक SDM महोबा के पद पर कार्यरत थे, को सहायक निदेशक सूचना बनाया गया है। इसी तरह PCS आत्रेय मिश्रा, जो सहायक निदेशक राज्य संपत्ति के रूप में कार्यरत थे, को भी स्थानांतरित कर सहायक निदेशक सूचना नियुक्त किया गया है।

वहीं, PCS रजत वर्मा, जो अब तक SDM बाँदा की जिम्मेदारी निभा रहे थे, को SDM आगरा के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा PCS आदेश सिंह सागर, जिन्हें अब तक राजस्व परिषद में तैनाती दी गई थी, को स्थानांतरित कर SDM महोबा बनाया गया है।

राज्य सरकार द्वारा किए गए इस फेरबदल को प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाने और जिलों में कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।