September 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आमदार जितेंद्र आव्हाड का मनाया गया जन्मदिन

मुंब्रा की जनता ने खूब जोरदार स्वागत किया अपने आमदार का

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कलवा मुंब्रा के आमदार जितेंद्र आव्हाड का मुंब्रा की जनता ने फूलो से और गुलदस्तों से शॉल से उनके जन्मदिन पर ज़ोरदार स्वागत किया। हजारों की तादात में कार्यकर्ता सड़कों पर अपने आमदार को कंधे पर बिठाकर खुशी का इजहार दिखाए इस अवसर पर एनसीपी (शरद पवार गुट ) नेता शमीम खान और पुर्व नगरसेवक अशरफ शानू पठान उनकी बेटी मर्जिया पठान और सय्यद अली भाई भी शमील थे। नेता
शमीम खान ने अपने कार्यालय पर आमदार जितेंद्र आव्हाड के जन्मदिन पर बच्चों को स्कूली बैग, रबड़, पेंसिल, बाटा जो बच्चे फस्ट क्लास से पास हुए थे उनको लैपटॉप दिया है और जो बच्चे सेकंड क्लास से पास हुये थे, उनको मोबाइल दिया गया और बच्चो की स्कूल की फीस चेक से दिया गया है। मुंब्रा की जनता को एक एक छाता दिया गया है। जितेंद्र आव्हाड के हाथों से सब को सम्मानित किया गया। नेता जावेद सिद्दीकी ने एम आई एम पार्टी छोड़ कर एनसीपी (शरद पवार गुट) में शमील हुये अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनका भी, ज़ोरदार स्वागत कीया गया। आमदार के लिए उनके जन्मदिन पर अमृत नगर गेट पर पांच दिन से नेता शानू पठान और उनकी बेटी मर्जिया पठान की तरफ से फ्री में कैंप लगाया गया था। जिसमे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड और कागज पत्रिका जिसके सही नहीं है उसे कैम्प के माध्यम से कराया गया।
समाजसेवी मर्जीया पठान हमेशा जनता के बीच में रह कर हर मुद्दे पर बात कर उनके काम को करती रहती हैं, जिससे मुंब्रा की जनता का भला होता रहे। कुछ दिनो से मुंब्रा की राजनीति में उलट फेर चल रहे हैं उसके बावजूद नेता शमीम खान नेता शानू पठान और इनके कार्यकर्ता आमदार जितेंद्र आव्हाड (शरद पवार सहाब ) का साथ नही छोड़ा। शमीम खान पार्टी को मजबूत करने के लिए रात दिन एक कर कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के बेनर तले मुंब्रा की जनता की समस्याओं को दूर करते रहते है।