Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedमहिला कर्मी से अश्लील हरकत पर मंत्री ने दिखायी सख्ती, निजी सचिव...

महिला कर्मी से अश्लील हरकत पर मंत्री ने दिखायी सख्ती, निजी सचिव को थाने भेजा, होगी कार्रवाई

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग मुख्यालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निजी सचिव पर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाज कल्याण विभाग के भागीदारी भवन में तैनात महिला कर्मचारी ने निजी सचिव जय किशन सिंह के खिलाफ मंत्री असीम अरुण से लिखित शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया कि सचिव द्वारा बार-बार मानसिक उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार किया जा रहा था, जिससे उसका कार्यस्थल पर रहना मुश्किल हो गया था।

शिकायत मिलने के बाद मंत्री असीम अरुण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गोमतीनगर थाने के थाना प्रभारी को मुख्यालय बुलाया और आरोपी जय किशन सिंह को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी सचिव को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले जाया है।

मंत्री असीम अरुण ने स्पष्ट किया कि किसी भी महिला के सम्मान से खिलवाड़ या कार्यालयीन मर्यादा का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी हलचल मच गई है। महिला कर्मचारी की हिम्मत और मंत्री की तत्परता को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हो रही हैं।

पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

प्रशासनिक गलियारों में इस कार्रवाई को ‘नारी सम्मान’ के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments