देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के परसिया भंडारी गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव लिप्टिस (यूकेलिप्टस) के पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर उसकी शिनाख्त और घटना के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
गांव के लोगों के अनुसार सुबह खेत की ओर जाने वाले कुछ लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। साथ ही मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।इस घटना से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है।
यह भी पढ़ें – आज का इतिहास : 29 सितम्बर
यह भी पढ़ें – “भारतीय परंपराएं और युवा शक्ति: विश्वगुरु बनने की राह”
