September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के दस हजार पात्र झुग्गीवासियों का पुनर्वास प्रीमियर की जगह किए जाने की मांग

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पालकमंत्री को मपसे ने दिया पत्र

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बचे हुए 10 हजार पात्र झोपड़ावासियों का पुनर्वसन प्रीमियर की जगह में किए जाने की मांग महाराष्ट्र परिवर्तन सेना के अध्यक्ष धनराज थोरात ने मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री से की है । बता दें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में शेष 10,000 पात्र झुग्गीवासियों को पुनर्वसन का इंतजार है लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी उनका पुनर्वसन नहीं कराया गया। जबकि 2007 में, राज्य सरकार ने वन विभाग की भूमि पर कई वर्षों से अपना घर बना रहे हजारों झोपड़ी धारकों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की थी। किंतु 22,000 झोपड़ी धारकों में से सिर्फ 12,000 झोपड़ी धारकों को चांदीवली के संघर्ष नगर में स्थानांतरित कर दिया गया। और शेष 10,000 झोपड़ीधारक आज भी पुनर्वसन के इंतजार में दर दर कि ठोकरें हैं। जबकि पिछले 15 वर्षों से, विभिन्न सामाजिक संगठन और मपसे की ओर से राज्य सरकार और वन विभाग से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र परिवर्तन सेना की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और अजितदादा पवार को पत्र देकर मांग की गई कि कांदिवली, दहिसर, मलाड, गोरेगांव, मुलुंड के गरीब पात्र झोपड़ावासियों ने वर्ष 2008 में कोर्ट के आदेशों पर वन विभाग बोरीवली कार्यालय में 7 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा, वर्ष 2007 में चांदीवली संघर्ष नगर, अंधेरी (पूर्व), मुंबई में 12 हजार लोगों को पुनर्वासित किया गया है। 2008 में शेष 9585 यानी 10 हजार झोपड़ीधारकों द्वारा 7000/- भुगतान करने के बाद भी और फ्लैट खाली होने पर भी अनेक बार मोर्चा निकालने के बाद भी महाराष्ट्र सरकार उक्त झोपड़ावासियों का पुनर्वसन नहीं कर सकी है, यह बड़े अफसोस की बात है। महाराष्ट्र परिवर्तन सेना प्रमुख, अध्यक्ष धनराज थोरात, राज्य महासचिव राजेंद्र पारवे, कोषाध्यक्ष मनोहर धोरात तथा सदस्य बालाजी कांबले ने एक पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाने और पुनर्वास के मुद्दे को हल करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।