
सलेमपुर जंक्शन पर ट्रेन ठहराव की नगरवासियों ने की मांग
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त व सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में नगर व क्षेत्र के लोगों ने सलेमपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 11055/56 गोदान एक्सप्रेस व 12537/38 बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर एक पत्रक क्षेत्र के सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को सौंपा। इस दौरान सुधाकर गुप्त ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत चयनित सलेमपुर जंक्शन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेने नही रुकती है।जिसके कारण क्षेत्र वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।पत्रक सौपने के बाद सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कहा कि एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव को लेकर मैं सदन में मांग उठाऊंगा व रेल मंत्री से मिलकर कोशिश करूंगा कि ट्रेन का ठहराव हो।यह सरकार केवल झूठ बोल रही है, जनता की समस्या से इसको कुछ भी लेना देना नही है।केवल स्टेशन बढ़िया बन जाए और उस पर ट्रेन न रुके तो उसका कोई मतलब नहीं है।पत्रक सौपने वालों में पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई राजेश गुप्ता, रविभूषण बघेल, शुड्डू ,मोहन प्रसाद,राजेश प्रसाद,दीनदयाल यादव, हरिश्चंद्र बरनवाल, बृजेश मिश्र,श्रवण कुमार बरनवाल, सत्यप्रकाश विश्वकर्मा ,सत्यम पांडेय मोहित पांडेय, मनोज पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम