July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवीपाटन मन्दिर जाने के लिए बस सेवा न होने से, मेलार्थी परेशान

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय देवी पाटन मेला जाने आने के लिए रोडवेज विभाग सरकारी बसों का संचालन नहीं करता है। मजबूरन मेला में आने जाने वाले लोग निजी बसों से यात्रा करने को मजबूर हैं।
सरकार ने बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील का मशहूर देवी पाटन मेला को सरकार ने राजकीय मेला घोषित कर रखा है। इस मेले में दूर दूर से काफी लोग आते जाते हैं। आस पास के जिलों व दूरस्थ जिलों के लोग नवरात्र में आकर देवी मां का दर्शन करते हैं और अपनी मनौती को पूरा करते हैं। सैकड़ों वर्ष से चले आ रहे नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहती है। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन क ई बार जिले व पुलिस अधिकारियों की बैठक करके व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करते हैं। मेले के कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होने से अधिकारी बस संचालन नहीं कर रहे हैं। उतरौला तहसील मुख्यालय पर आधुनिक बस स्टेशन होने पर रोडवेज अधिकारी लापरवाही से मेला देवि पाटन के लिए बसों का संचालन नहीं करते हैं। सिद्धार्थ नगर, बस्ती व गोरखपुर जिले से तमाम श्रद्वालु इस मेले में आते हैं। लेकिन बसों का संचालन नहीं होता है। इस मार्ग पर बस्ती, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर होते हुए मेला देवी पाटन के लिए रोडवेज बस सेवा नहीं है। मजबूरन मेले के दर्शनार्थी इस मार्ग पर चल रही प्राइवेट बस,टैक्सी से यात्रा दूना किराया देकर करते हैं। लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र में समीप के जिले के साथ उतरौला से मेला देवी पाटन के लिए राजकीय बस सेवा संचालन की मांग की है।