December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक संपन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बरहज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मोहाव में ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक संपन्न हुई बैठक में ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा की 18 नवंबर क़ो मंसूरी विकास आयोग के गठन, मंसूरी समाज को सरकारी नौकरी व निजी कंपनियों में 10% आरक्षण की व्यवस्था हो!
मंसूरी समाज के बच्चों को फ्री में उच्च शिक्षा फ्री में हॉस्टल स्कॉलरशिप की व्यवस्था हो!
मंसूरी समाज क़ो अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त हो!
सच्चर कमेटी के सिफारिश को लागू करो! राजनीतिक दल में राजनैतिक हिस्सेदारी मिले व मंसूरी समाज के
तमाम समस्याओं को लेकर सुभाष चौक से जिला मुख्यालय कचहरी तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा और धरना के माध्यम से जिला अधिकारी महोदया द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र राजपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार क़ो दिया जाएगा!
रियाज अहमद मंसूरी ने मंसूरी (धुनिया) समाज के लोगों से 18 नवंबर को देवरिया चलो विशाल धरना प्रदर्शन क़ो सफल बनाने के लिए अपील किया!
बैठक में जिला उपाध्यक्ष असरफ अली मंसूरी ने गुजारिश किया कि देवरिया जिला में जितने मंसूरी समाज के नौजवान बुजुर्ग महिलाएं और बुद्धिजीवी साथी उठो जागो और अपने हक और अधिकार के लिए 18 नवंबर क़ो देवरिया पहुंचकर विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं!
बैठक में जिला सचिव समीम मंसूरी, शहाबुद्दीन मंसूरी, महफूज मंसूरी, निजामुद्दीन मंसूरी, उतिम मंसूरी, कलामुद्दीन मंसूरी, डॉ अकबर अली मंसूरी, रुस्तम मंसूरी, नसीम मंसूरी, असलम मंसूरी, जमालुद्दीन मंसूरी, अनवर अली मंसूरी शाहिद मंसूरी दिलशाद मंसूरी, सैयद मंसूरी और तमाम साथी उपस्थित रहे!
बैठक का संचालन इरफान मंसूरी ज़िला उपाध्यक्ष ने किया!