
एडीप योजना में 28 और वयोश्री योजना में 08 लोगों का हुआ चिन्हांकन
चहनियां/चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)l सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकारी की एडीप और वयोश्री योजना के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग चंदौली के सहयोग से सोमवार को चहनियां ब्लॉक परिसर में दिव्यांग और वयोवृद्ध चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 दिव्यांगों और 08 वयोवृद्ध व्यक्तियों का चिन्हांकन शारीरिक उपकरणों के लिए अंतिम रूप से किया गया।
इस मौके पर जिला दिव्यांग आइकॉन राकेश यादव रौशन ने बताया कि भारत सरकार का यह प्रयास है कि समाज के दिव्यांगों और वृद्धजनों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन सरल हो। इसके लिए एलिम्को की तरफ से विभिन्न प्रकार के शारीरिक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं, जिसके तहत एलिम्को द्वारा प्रथम चरण में चिन्हांकन शिविर आकांक्षी ब्लॉक चहनियां में लगाया गया है। चिन्हांकन के बाद दिव्यांगों और वृद्धजनों को ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, कान की मशीन, छड़ी, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, स्मार्ट छड़ी, लैप्रोसी कीट, कमर का बेल्ट, घुटने का बेल्ट, कंबोड चेयर, सिलिकॉन फोम आदि का वितरण एक निश्चित तिथि पर शीघ्र ही किया जाएगा।
रौशन ने आगे बताया कि वितरण के दिन सिर्फ उन्हीं दिव्यांगों और वृद्धजनों को शारीरिक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन सोमवार को चहनियां ब्लॉक में एलिम्को की टीम द्वारा किया गया। यह शिविर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस मौके पर एलिम्को के डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. आनंद सिंह, मोहित यादव, श्रवण, अर्चना, नित्यानंद सिंह, सपना सिंह, रानी देवी, दिव्यांग विभाग के शेखर मौर्या आदि लोग उपस्थिति थे।
More Stories
प्रशासन का काम सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना-एसडीएम
संचालन से पूर्व ही टूट कर बिखर गया आरआर सी का टीनसेड, गुणवत्ता पर सवाल
ऑपरेशन नॉक नॉक 57 हिस्ट्रीशीटरों की हुई घर-घर निगरानी और सत्यापन