November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवारिक विवाद में कई लहूलुहान

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा ग्राम निवासी संतराम पाण्डेय पुत्र स्व. राजेन्द्र पा० ग्रा० कुशमहरा थाना कप्तानगंज जि० आजमगढ का ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुशमहरा का मूल निवासी हू, गांव में पुलिया के पास लक्ष्मी जी की मूर्ती बैठायी गयी हैं। समय करीब 8 बजे रात को मेरे लड़के अभिमान पाण्डेय से मेरे पटिदार सुग्रीव पाण्डेय से आपस मे कुछ कहा सुनी परिवारिक विवाद को लेकर हो गयी थी, इसी बात पर सुग्रीव पाण्डेय, अंगद पाण्डेय, हनुमान पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रामभुवन, पा० पुत्रगण स्व० सीताराम पाण्डेय मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये मुझे तथा मेरे भाई रामगिरिश के लड़के अवधबिहारी पाण्डेय व मेरी भतीजी मनीषा पाण्डेय पुत्री वशिष्ट पाण्डेय को बुरी तरह से मारे पीटे जिससे मेरी भतीजी मनीषा पाण्डेय लहूलुहान होकर बेहोश हो गयी। तत्काल इलाज हेतु एम्बुलेस के माध्यम से मनीषा पा० व अवधबिहारी पा० को तत्काल ईलाज हेतु, जिला अस्पताल आजमगढ भेजा गया है। अभियुक्त गण मारपीट कर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गये। मारपीट के समय गांव के बहुत से लोग शोरगुल सुनकर मौके पर आ गये थे। बीच बचाव किये तथा घटना को देखे, यहाँ सुग्रीव पाण्डेय अपनी लाइसेन्सी बन्दुक लेकर आये थे व बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।