
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा में नाली के विवाद को लेकर, सेवानिवृत्त सिपाही को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा निवासी सेवानिवृत्त सिपाही नरसिंह यादव (65) सोमवार को अपने घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे । नाली सफाई के दौरान उनके पट्टीदार बलजीत यादव से कहा सुनी हो गई, मामला बढ़ता देख लोगों ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद दोंनो पक्ष शांत हो गए। आरोप है कि रात करीब 10 बजे बालजीत व उनके बेटों ने मिलकर सेवानिवृत्त सिपाही नरसिंग यादव को लाठी डंडे से जमकर पीटा । जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नरसिंह यादव को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सेवानिवृत्त सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
More Stories
डॉ. वरुणेश पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश
बंदर ‘मोंकेश’ और कुत्ता ‘डोगेश’ की जोड़ी मचा रही है सोशल मीडिया पर धमाल, जानिए इनके क्रिएटर आकाश की दिलचस्प कहानी
पुलिस अधीक्षक ने की परेड की सलामी, किया निरीक्षण