सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर विकाश क्षेत्र के विभिन्न नदी तालाबों की घाटों पर लोगो लोगो द्वारा स्वश्रम कर साफ सफाई की जा रही है । छठ मां की बेदी को भी सजाया जा रहा है ।पूरे उत्तर प्रदेश और सटे राज्य बिहार में छठ पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है । जिसमें महिला पुरुष सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । जिस स्थान पर नदी है वहां नदी के घाटों पर तो गावो में जहां से नदी की दूरी ज्यादे है वहां गांव में स्थित पोखरों पर घाट बना बेदी स्थापित कर पूजा पाठ किया जाता है ।इस क्रम में ग्राम सभा मंगराईच के धनौती घाट पर छठ घाट की सफाई का जिम्मा प्रधान पद प्रत्याशी धर्मराज यादव ने लिया और सुनील राजभर, बबलू शर्मा, सुसील राजभर आदि के साथ मिल घाट की सफाई कराई ।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव