अमरावती देवी स्मृति सम्मान 2023 से नवाजी गयी मांडवी सिंह

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद कुशीनगर की लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्री व शिक्षिका मांडवी सिंह को साहित्य शक्ति संस्थान पुरैना शुक्ल,बरहज, देवरिया के सौजन्य से वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित सम्मान अमरावती देवी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।साहित्य शक्ति संस्थान के सौजन्य से शिव दुलारी देवी दलडपट स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय रामकोला- कुशीनगर के सभागार में आयोजित भव्य साहित्यिक सम्मान समारोह मे प्रोफेसर सदानन्द शाही कुलपति तथा सैकडों गणमान्य शिक्षाविदो, एवं साहित्यकारो और समाज सेवियो की गरिमामयी उपस्थित मे वरिष्ठ साहित्यकार और संस्थान के मुखिया डाॅ.पंकज शुक्ल ‘प्राणेश’ और कुलपति प्रोफेसर सदानन्द शाही ने अपने करकमलों से सम्मानित किया।
अमरावती देवी स्मृति सम्मान के तहत कवयित्री मांडवी सिंह को इक्यावन हजार रूपये की धनराशि के साथ आकर्षक स्मृति चिह्न,अभिनन्दन पत्र, अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, नारियल,मिष्ठान्न, मौसमी फल, बैज, बुके तथा अन्य सामग्री आदरपूर्वक प्रदान कर सम्मानित किया गया।मांडवी सिंह के अतरिक्त संस्थान के सौजन्य से लगभग चालीस अन्य सम्मानित जनो को भी सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री मांडवी सिंह,संस्था प्रमुख पंकज प्राणेश,मुख्य अतिथि प्रोफेसर सदानन्द शाही आदि ने दीप प्रज्जवल कर के की।वाणी वन्दना महाविद्यालय की छात्राएँ तथा स्नागत गीत संस्थान की सदस्य वन्दना सूर्यवंशी ने की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो.शाही ने कहा कि वर्तमान दौर मे मनुष्यता खतरे मे है।मुट्ठी भर लोगो के कंधो पर इस समाज को बचाने की जिम्मेदारी है।इन्होंने अपने संबोधन मे मांडवी सिंह के रचनात्मक यात्रा की चर्चा के साथ साहित्य शक्ति संस्थान के स्तुत्य प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।संस्थान के मुखिया पंकज प्राणेश ने कहा कि मांडवी सिंह हिन्दी कविता की भविष्य है।इनकी समसामयिक रचनाए भाषा, भाव और अर्थ की दृष्टि से अत्यंत उच्च कोटि की होती है। देश- देशान्तर मे इनकी रचनाएँ प्रकाशित होकर यश की भागी बनी है।बीईओ रामकोला राजेश कुमार ने अपने संबोधन मे मांडवी सिंह को यह सम्मान मिलने पर प्रशन्नता व्यक्त की।
मांडवी सिंह जनपद कुशीनगर के रामकोला विकास खण्ड में स्थित बाबू छपरा गाँव की मूल निवासी है।वर्तमान मे यह बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित रामकोला विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सपहा बाबू पर खेल शिक्षिका के रूप मे कार्यरत है।इस सम्मान समारोह के अवसर पर राधे गोविंद शाही, रामकोला के चिकित्साधिकारी शेष कुमार विश्वकर्मा और रजनीश श्रीवास्तव,रामकोला के प्रतिष्ठित व्यापारी मनोज कुमार तुलस्यान, बृजेश गोविंद राव, सुरेश तिवारी, रघुनाथ चौहान, ओमपाल सिंह, जगदीश प्रजापति, जगदंबा सिंह, शशिकांत राव, बैकुंठ शाही , एआरपी लाल प्रताप सिंह योगेंद्र शुक्ला, अजय विश्वकर्मा, शिक्षक संघ के महामंत्री अमित कुमार श्रीवास्तव,थाना अध्यक्ष रामकोला विनय सिंह,कालिंदी त्रिपाठी,डाॅ. भावना त्रिपाठी, डाॅ.ममता मणि त्रिपाठी, अंटू मिश्रा, अनिल सिंह, पार्थ सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.मनीषा शाही और सफल संचालन डाॅ.पंकज प्राणेश ने की।

rkpnews@desk

Recent Posts

रेल हादसा: मानवरहित क्रॉसिंग पर गरीब रथ की चपेट में बाइक, पति-पत्नी और दो बच्चों समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक…

1 hour ago

बहराइच में हिंसक जंगली जानवर का हमला, बचाने गया दूसरा ग्रामीण भी घायल, जिला अस्पताल रेफर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में…

2 hours ago

लक्ष्य प्राप्ति की राह

प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…

2 hours ago

पुरी जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद रत्न भंडार के आभूषणों की होगी गिनती, जनवरी से शुरू होने की संभावना

पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…

2 hours ago

सड़क सुरक्षा: प्रशासनिक आदेश से सामाजिक जिम्मेदारी तक

सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…

2 hours ago

त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बिना दस्तावेज बढ़ई का काम कर रहे थे

गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…

2 hours ago